Thursday 26/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
जमुईबिहारराज्य

परिवर्तित तीन नये न्याय कानून को अवगत कराने सोनो थाना में होगी बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 देश भर में लागु कुल तीन नये न्याय कानूनो‌ में हुई धाराओं की बदलाव से लोगों को विस्तार पूर्वक अवगत कराने के लिए सोमवार को सोनो थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है ।

बैठक की जानकारी देते हुए सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुराने भारतीय दण्ड संहिता 1860 को बदलकर नये भारतीय न्याय दण्ड संहिता 2023 किया गया है ।

इसी प्रकार पुराने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 को बदलकर नये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं पुराने साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर नया भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागु किया गया है । जिसमें कुछ धाराओं में परिवर्तित किया गया है ।

उक्त धाराओं में हुई परिवर्तन को विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कराने के लिए अपने सोनो थाना छेत्र के सभी निवासियों में जिला पार्षद सदस्य , मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य , पंच ,

पंचायत समिति सदस्य , समाजिक कार्यकर्ता सभी प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध नागरिकों सहित आमजनों को दिनांक 01 जुलाई सोमवार दिन के 11 बजे सोनो थाना परिसर में आयोजित होने वाले इस बैठक में उपस्थित होने का अपिल की गई है ।

Check Also
Close