Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
देशबिहारराज्यरोहतास

बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवालों का काटा जाएगा कनेक्शन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग अब अभियान चलाएगा। विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाएदारों पर शिकंजा कसते हुए उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काटने का मन बना लिया है।

राजस्व प्राप्ति को लेकर विद्युत विभाग ने विद्युत बिल बकाए का कई माहों से भुगतान नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करने जा रही है।

बता दें कि विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने बताया की उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बकाया बिल की राशि का भुगतान नहीं करने पर विद्युत उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की विभाग द्वारा तैयारी की गई है।

अगर विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान विभाग के ऑनलाइन माध्यम व विद्युत विभाग के राजस्व संग्रहण काउंटर पर जमा नहीं करते हैं तो वैसे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभागीय कानूनी कार्रवाई के तहत विद्युत सम्बन्ध विच्छेद किया जाएगा।

अब विद्युत बकाएदारों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाकर बकायेदारों का विद्युत विच्छेद किया जाएगा।

लाइन काटने के बाद विद्युत उर्जा की चोरी करते हुए भी अगर उपभोक्ता पाए जाएंगे तो विधि सम्मत कानूनी कारवाई भी की जाएगी।

सहायक विद्युत अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए लाइन कटने से पहले ही बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दे।

अन्यथा विद्युत कनेक्शन तो कटेगा ही साथ ही विभागीय कार्रवाई भी होगी। बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

Check Also
Close