
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग अब अभियान चलाएगा। विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाएदारों पर शिकंजा कसते हुए उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काटने का मन बना लिया है।
राजस्व प्राप्ति को लेकर विद्युत विभाग ने विद्युत बिल बकाए का कई माहों से भुगतान नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करने जा रही है।
बता दें कि विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने बताया की उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बकाया बिल की राशि का भुगतान नहीं करने पर विद्युत उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की विभाग द्वारा तैयारी की गई है।
अगर विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान विभाग के ऑनलाइन माध्यम व विद्युत विभाग के राजस्व संग्रहण काउंटर पर जमा नहीं करते हैं तो वैसे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभागीय कानूनी कार्रवाई के तहत विद्युत सम्बन्ध विच्छेद किया जाएगा।
अब विद्युत बकाएदारों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाकर बकायेदारों का विद्युत विच्छेद किया जाएगा।
लाइन काटने के बाद विद्युत उर्जा की चोरी करते हुए भी अगर उपभोक्ता पाए जाएंगे तो विधि सम्मत कानूनी कारवाई भी की जाएगी।
सहायक विद्युत अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए लाइन कटने से पहले ही बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दे।
अन्यथा विद्युत कनेक्शन तो कटेगा ही साथ ही विभागीय कार्रवाई भी होगी। बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।