
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इंद्राथ खुर्द निवासी अभिषेक मिश्रा को झारखंड में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का कोल्हान का अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
इससे पूर्व अभिषेक मिश्रा के पास सरायकेला जिले की जिम्मेदारी थी जिन्हें अब कोल्हान प्रमंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
बचपन से बिक्रमगंज के मदरलैंड कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ जमशेदपुर में रहते है, जो अभी आकाशवाणी जमशेदपुर में कैजुअल अनाउंसर के साथ ही लोक आलोक न्यूज के संपादक भी है।
वर्तमान में अभिषेक मिश्रा को टीवी 45 का कोल्हान ब्यूरो भी बनाया गया है।