रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड के धर्मपुरा पंचायत में डेवेलोपमेंट् प्लान के सफल संचालन एवं पंचायत स्तरिय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पंचायत स्तरिय GPPFT फोरम के गठन का बैठक आहूत की गई. बैठक पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र धर्मपुरा के भवन में मुखिया श्री मलती देवी जी के अध्यक्षता में आहूत की गई|
बैठक मे धर्मपुरा पंचायत की मुखिया , मालती देवी पिरामल स्वाथ्य के अर्जुन गोस्वामी , ANM लिलावता देवी, शिला देवी, इंदु देवी ने भाग लिया।
नीति आयोग के सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी ने पंचायत के चिन्हित थीम पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया एवं मुखिया के द्वारा बताया गया की कैसे पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जा सके ।
इस पर विस्तारपूर्वक बताया साथ ही साथ स्वाथ्य, पोषण, शिक्षा के सूचकांकों को पंचायत मे कैसे सुधार किया जाये इसपर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया,
ANM ने परिवार नोजोजन पाखवारा,NBS, MDA एवं गर्भवती महिलवो के प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच, कुपोसन, के उपर विश्तार पूर्वक बताया.
बैठक में सभी नामित सदस्य एव्ं प्रतिभागियों के सर्व सहमति से GPPFT फोरम के गठन की सहमति बनी. वाही ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने वाले मुद्दे पर भी चर्चा की गई.
मौके पर सभी वार्ड सादश्य,CM जीविका, सभी सेविका दीदी,सभी आशा दीदी, जीविका के सादश्य, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, ANM लीलावता देवी,इंदु देवी, शिला देवी ने भाग लिया.