Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

नोखा थाना क्षेत्र में दो बाइक के टक्कर में दो घायल

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास दो बाइक के बीच टक्कर में दो घायल हो गए। जिन्हें की स्थानीय थाना की पुलिस ने सासाराम इलाज के लिए एम्बुलेश से भेजा।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिसकी पहचान नोखा के जगदीश कुमार का 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार, महावीर साह का पुत्र राजू कुमार के रूप में कई गई। इसमे पप्पू का हालत नाजुक है।

सोमवार के रात्रि में घटना होने के बाद काफी देर तक सड़क पर गिरे रहे जहां ग्रामीणों ने देखा तो किसी सूचना प्रशासन को दी गई।

जहा पर की पुलिस घटनास्थल पर नोखा थाना की पुलिस पहुच कर रात्रि में ही एंबुलेंस को बुलाकर के सासाराम इलाज के लिये भेजा।

जहा पर परिजन पहुच कर दोनो की पहचान की।दोनो का इलाज चिकित्सक की देख रेख में चल रहा है।

Check Also
Close