नोखा थाना क्षेत्र में दो बाइक के टक्कर में दो घायल
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास दो बाइक के बीच टक्कर में दो घायल हो गए। जिन्हें की स्थानीय थाना की पुलिस ने सासाराम इलाज के लिए एम्बुलेश से भेजा।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिसकी पहचान नोखा के जगदीश कुमार का 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार, महावीर साह का पुत्र राजू कुमार के रूप में कई गई। इसमे पप्पू का हालत नाजुक है।
सोमवार के रात्रि में घटना होने के बाद काफी देर तक सड़क पर गिरे रहे जहां ग्रामीणों ने देखा तो किसी सूचना प्रशासन को दी गई।
जहा पर की पुलिस घटनास्थल पर नोखा थाना की पुलिस पहुच कर रात्रि में ही एंबुलेंस को बुलाकर के सासाराम इलाज के लिये भेजा।
जहा पर परिजन पहुच कर दोनो की पहचान की।दोनो का इलाज चिकित्सक की देख रेख में चल रहा है।