जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई जिले के सभी थाना के नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , आगामी 13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।
सचिव ने कहा कि जिले के सभी थाना को 08 जुलाई तक नामित पक्षकारों को नोटिस पहुंचाने का दायित्व दिया गया था और इस आशय का प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गई थी।
थाना के गस्ती वाहन पर लोक अदालत का स्टीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किए जाने का भी निर्देश दिया गया था।
बैठक में इन बिंदुओं की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। सचिव ने आगे कहा कि जिन मामलों में चार्ज सीट लंबित है।
उसमें शीघ्र चार्ज सीट समर्पित करें तथा इंजुरी रिपोर्ट भी कोर्ट को उपलब्ध कराएं। लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इसमें थाने का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने सनेहिल भाव से कहा कि सभी संबंधित जन मिलजुल कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएंगे। श्री रंजन ने नोडल अधिकारियों को देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।