Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
जमुईबिहारराज्य

जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के अध्यक्षता में तमाम नोडल अधिकारियों, थाना अध्यक्षों की न्याय सदन में हुई बैठक

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सभी थाना के नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , आगामी 13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।

सचिव ने कहा कि जिले के सभी थाना को 08 जुलाई तक नामित पक्षकारों को नोटिस पहुंचाने का दायित्व दिया गया था और इस आशय का प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गई थी।

थाना के गस्ती वाहन पर लोक अदालत का स्टीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किए जाने का भी निर्देश दिया गया था।

बैठक में इन बिंदुओं की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। सचिव ने आगे कहा कि जिन मामलों में चार्ज सीट लंबित है।

उसमें शीघ्र चार्ज सीट समर्पित करें तथा इंजुरी रिपोर्ट भी कोर्ट को उपलब्ध कराएं। लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इसमें थाने का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने सनेहिल भाव से कहा कि सभी संबंधित जन मिलजुल कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएंगे। श्री रंजन ने नोडल अधिकारियों को देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

Check Also
Close