Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईबिहारराज्य

जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के अध्यक्षता में तमाम नोडल अधिकारियों, थाना अध्यक्षों की न्याय सदन में हुई बैठक

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सभी थाना के नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , आगामी 13 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।

सचिव ने कहा कि जिले के सभी थाना को 08 जुलाई तक नामित पक्षकारों को नोटिस पहुंचाने का दायित्व दिया गया था और इस आशय का प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गई थी।

थाना के गस्ती वाहन पर लोक अदालत का स्टीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किए जाने का भी निर्देश दिया गया था।

बैठक में इन बिंदुओं की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। सचिव ने आगे कहा कि जिन मामलों में चार्ज सीट लंबित है।

उसमें शीघ्र चार्ज सीट समर्पित करें तथा इंजुरी रिपोर्ट भी कोर्ट को उपलब्ध कराएं। लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इसमें थाने का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने सनेहिल भाव से कहा कि सभी संबंधित जन मिलजुल कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएंगे। श्री रंजन ने नोडल अधिकारियों को देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

Check Also
Close