Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास जिले में धान तथा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स पूरी तरह तत्पर: मंत्री प्रेम कुमार 

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

सासाराम (रोहतास) जिले में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विभिन्न पैक्सों के लिए 16 गोदाम का शिलान्यास की। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में धान तथा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स पूरी तरह तत्पर है। जो थोड़ी बहुत परेशानियां है उसे बैठकर निष्पादन किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पैक्सों का राइस मिल भी 47 का कार्यरत है।

 रोहतास जिले में अनाज भंडारण के लिए विभिन्न पैक्सों में 16 गोदाम के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।

 जिसमें 5 सौ एमटी के तीन तथा 100 एमटी के 13 गोदाम का शिलान्यास सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया।

 वहीं डीआरडीए सभागार सासाराम में समीक्षा बैठक की। सासाराम में मंत्री के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

 बैठक में प्रभारी डीएम सह एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ,पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम तथा कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन रमेश चौबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Check Also
Close