Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
बिहारराज्यरोहतास

रोहतास जिले में धान तथा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स पूरी तरह तत्पर: मंत्री प्रेम कुमार 

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

सासाराम (रोहतास) जिले में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विभिन्न पैक्सों के लिए 16 गोदाम का शिलान्यास की। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में धान तथा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स पूरी तरह तत्पर है। जो थोड़ी बहुत परेशानियां है उसे बैठकर निष्पादन किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पैक्सों का राइस मिल भी 47 का कार्यरत है।

 रोहतास जिले में अनाज भंडारण के लिए विभिन्न पैक्सों में 16 गोदाम के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।

 जिसमें 5 सौ एमटी के तीन तथा 100 एमटी के 13 गोदाम का शिलान्यास सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया।

 वहीं डीआरडीए सभागार सासाराम में समीक्षा बैठक की। सासाराम में मंत्री के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

 बैठक में प्रभारी डीएम सह एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ,पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम तथा कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन रमेश चौबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Check Also
Close