रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) जिले में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विभिन्न पैक्सों के लिए 16 गोदाम का शिलान्यास की। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में धान तथा गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पैक्स पूरी तरह तत्पर है। जो थोड़ी बहुत परेशानियां है उसे बैठकर निष्पादन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पैक्सों का राइस मिल भी 47 का कार्यरत है।
रोहतास जिले में अनाज भंडारण के लिए विभिन्न पैक्सों में 16 गोदाम के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
जिसमें 5 सौ एमटी के तीन तथा 100 एमटी के 13 गोदाम का शिलान्यास सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया।
वहीं डीआरडीए सभागार सासाराम में समीक्षा बैठक की। सासाराम में मंत्री के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में प्रभारी डीएम सह एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ,पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम तथा कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन रमेश चौबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष भी मौजूद रहे।