रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास जिले के मां तुतला भवानी धाम पर वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और ग्रामीण भी उपस्थित थे।
मंत्री प्रेम कुमार ने इस महोत्सव की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला और इसे पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण कदम बताया।
वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मंत्री प्रेम कुमार ने खुद वृक्षारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाएं और इस महोत्सव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में सहायक होंगे।
मंत्री प्रेम कुमार ने अपने भाषण में कहा कि आज देश में जलवायु परिवर्तन हो रहा है और इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना, पहाड़ों को हरे-भरे रखना और जल जीवन हरियाली योजना जैसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इन कार्यक्रमों से पर्यावरण की रक्षा होगी और हमारी भावी पीढ़ी को स्वच्छ और हरियाली युक्त वातावरण मिलेगा।
वन महोत्सव को लेकर मां तुतला भवानी और गुप्ता धाम में वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया है। इसके अलावा, श्रावण मास में गुप्ता धाम में लगने वाले मेले की तैयारी भी की जा रही है।
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि गुप्ता धाम पहुंचने के रास्ते की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि रास्ते की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से गुप्ता धाम पहुंचने में कोई समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव और अन्य पर्यावरणीय कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।