Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्स
जमुईबिहारराज्य

दशकों से बंद पड़ा बरनार बांध का निर्माण कराने मंत्री चिराग की बाट जोह रहे जमुई वासी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

दशकों पुर्व से बंद पड़ा बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य चालू होने की दर्जनों गांव के लोग बाट जोह रहे हैं । क्योंकि बंद पड़े इस बरनार जलाशय योजना का निर्माण हो जाने से हजारों हेक्टेयर बंजर भूमि पर हरियाली आ जायेगी और किसान खुशहाल हो जायेंगे ।

बिहार सरकार के द्वारा तकरीबन 1235 एकड़ भूमि वन विभाग को हस्तांतरित किया जाना है जिसमें अब तक आधी से अधिक भुमि हस्तांतरित किया जा चुका है , शेष भुमि हस्तांतरित किये जाने के बाद वन विभाग के द्वारा हरी झंडी दी जाएगी ओर विभाग द्वारा प्राप्त एनओसी के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा ।

ज्ञानियों का मानना है कि इस बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरा हो जाने पर लगातार खिसकती जा रही भूजलस्तर में काफी सुधार हो जायेगी और जल स्तर उपर आ जायेगा । जिससे किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी ओर आमजनों को पैयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी ।

इसके अलावा बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरा हो जाने पर जमुई जिले में खपत होने वाली बिजली का उत्पादन भी इस परियोजना से संभव हो जायेगा और जमुई जिले के लोग बिजली के छेत्र में आत्म निर्भर हो जायेंगे ।

बताते चलें कि दो चोटियों के बीच भारी भरकम जल संग्रह करने वाले इस बरनार बांध के समीप मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा ओर पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने में अहम योगदान निभायेगी ।

ज्ञात हो कि बरनार बांध के दोनों ओर से दो कैनाल का निर्माण कराया जाना हे जिसके किनारे लगने वाले बड़ी संख्या में पेड़ पौधों से लोगों को कमि होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो सकती है ।

लेकिन बिते वर्ष सन 2000 ईस्वी में बिहार सरकार के मंत्रीमंडलीय फैसले के बाद बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया साथ ही अधिक्षण अभियंता बटिया कार्यालय को स्थांतरित कर अन्यत्र ले जाया गया ।

ज्ञात हो कि बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पिछले वर्ष 1990 के दशक में गैमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी लेकिन सरकार द्वारा समय पर आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण कार्य रुक गया और कंपनी अपना सारा सामान समेटकर वापस लोट गए ।

गौर करने वाली बात यह है कि जब जब चुनाव आती है तब तब बरनार जलाशय योजना को लेकर सुगबूगाहटें तेज हो जाती है लेकिन चुनाव की समाप्ति के बाद फीर पुनः सभी नेता ओर मंत्री गद्दी पर बैठ आराम फरमाते हैं ।

पिछले दस वर्षों पुर्व से लगातार जमुई लोकसभा से सांसद रहे चिराग पासवान की पार्टी पुनः तीसरी बार जमुई से सीट जीत गए है साथ ही चिराग पासवान कैबिनेट में मंत्री का पद संभाल चुके हैं।

लिहाजा बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य अतिशीघ्र चालु कराने को लेकर जमुई की जनता चिराग पासवान पर उम्मीद ओर भरोसा जताये हुए हैं ।

Check Also
Close