[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

दशकों से बंद पड़ा बरनार बांध का निर्माण कराने मंत्री चिराग की बाट जोह रहे जमुई वासी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

दशकों पुर्व से बंद पड़ा बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य चालू होने की दर्जनों गांव के लोग बाट जोह रहे हैं । क्योंकि बंद पड़े इस बरनार जलाशय योजना का निर्माण हो जाने से हजारों हेक्टेयर बंजर भूमि पर हरियाली आ जायेगी और किसान खुशहाल हो जायेंगे ।

बिहार सरकार के द्वारा तकरीबन 1235 एकड़ भूमि वन विभाग को हस्तांतरित किया जाना है जिसमें अब तक आधी से अधिक भुमि हस्तांतरित किया जा चुका है , शेष भुमि हस्तांतरित किये जाने के बाद वन विभाग के द्वारा हरी झंडी दी जाएगी ओर विभाग द्वारा प्राप्त एनओसी के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा ।

ज्ञानियों का मानना है कि इस बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरा हो जाने पर लगातार खिसकती जा रही भूजलस्तर में काफी सुधार हो जायेगी और जल स्तर उपर आ जायेगा । जिससे किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी ओर आमजनों को पैयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी ।

इसके अलावा बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरा हो जाने पर जमुई जिले में खपत होने वाली बिजली का उत्पादन भी इस परियोजना से संभव हो जायेगा और जमुई जिले के लोग बिजली के छेत्र में आत्म निर्भर हो जायेंगे ।

बताते चलें कि दो चोटियों के बीच भारी भरकम जल संग्रह करने वाले इस बरनार बांध के समीप मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा ओर पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने में अहम योगदान निभायेगी ।

ज्ञात हो कि बरनार बांध के दोनों ओर से दो कैनाल का निर्माण कराया जाना हे जिसके किनारे लगने वाले बड़ी संख्या में पेड़ पौधों से लोगों को कमि होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो सकती है ।

लेकिन बिते वर्ष सन 2000 ईस्वी में बिहार सरकार के मंत्रीमंडलीय फैसले के बाद बरनार जलाशय योजना का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया साथ ही अधिक्षण अभियंता बटिया कार्यालय को स्थांतरित कर अन्यत्र ले जाया गया ।

ज्ञात हो कि बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पिछले वर्ष 1990 के दशक में गैमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी लेकिन सरकार द्वारा समय पर आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण कार्य रुक गया और कंपनी अपना सारा सामान समेटकर वापस लोट गए ।

गौर करने वाली बात यह है कि जब जब चुनाव आती है तब तब बरनार जलाशय योजना को लेकर सुगबूगाहटें तेज हो जाती है लेकिन चुनाव की समाप्ति के बाद फीर पुनः सभी नेता ओर मंत्री गद्दी पर बैठ आराम फरमाते हैं ।

पिछले दस वर्षों पुर्व से लगातार जमुई लोकसभा से सांसद रहे चिराग पासवान की पार्टी पुनः तीसरी बार जमुई से सीट जीत गए है साथ ही चिराग पासवान कैबिनेट में मंत्री का पद संभाल चुके हैं।

लिहाजा बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य अतिशीघ्र चालु कराने को लेकर जमुई की जनता चिराग पासवान पर उम्मीद ओर भरोसा जताये हुए हैं ।

Check Also
Close