Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

सांस्कृतिक व समाजिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा शनिवार से वृक्षारोपण अभियान की हुई शुरुआत

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

जिले की चर्चित साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाजिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा शनिवार से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई।

अध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर रेल अधिकारियों के साथ बैनर- तख्ती लेकर स्टेशन पर यात्रियों के बीच वृक्षारोपण जागरूकता अभियान चलाया।

अभियान की शुरुआत के संबोधन में सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी हार्दिक कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक जे के सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम, ईसीआरकेयू अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान निकाह की वर्तमान समय में पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।

एक वृक्ष सौ पुत्र समान, जैसे नारों को सार्थक करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए। ताकि असंतुलित पर्यावरण के कारण प्रत्येक वर्ष बन रही भयावह स्थिति को दूर की जा सके।

अभिनव कला संगम जैसे सामाजिक संगठनों द्वारा इस प्रकार के व्यापक कार्यक्रम समाज को एक बेहतर संदेश देता है।

संस्था निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभिनव कला संगम द्वारा शहर व ग्रामीण इलाकों के कई स्थानों को सर्वे कर चिन्हित किया गया है।

जहां लगातार संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। क्योंकि सामाजिक हित में अभिनव कला संगम सदैव तत्पर रहता है।

इस दौरान रेल अधिकारियों व अभिनव कला संगम के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष को रेलवे स्टेशन परिसर के रिक्त स्थल पर लगाया गया।

साथ ही सदस्यों ने कहा कि प्रतिदिन कोई ना कोई सदस्य लगाए गए वृक्ष की देखभाल करते रहेंगे। ताकि आने वाले वर्षों में यह वृक्षारोपण पूर्णतः कारगर हो सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, अभिनव कला संगम सचिव विनय मिश्रा, महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय यादव, इंद्र कुमार बाघा, मुकुल मणि, ओमजी यादव, राहुल सिंह, संजय कुमार, बैजू कुमार आदि शामिल थे।

Check Also
Close