रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
जिले की चर्चित साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाजिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा शनिवार से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर रेल अधिकारियों के साथ बैनर- तख्ती लेकर स्टेशन पर यात्रियों के बीच वृक्षारोपण जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान की शुरुआत के संबोधन में सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी हार्दिक कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक जे के सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम, ईसीआरकेयू अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान निकाह की वर्तमान समय में पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।
एक वृक्ष सौ पुत्र समान, जैसे नारों को सार्थक करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना चाहिए। ताकि असंतुलित पर्यावरण के कारण प्रत्येक वर्ष बन रही भयावह स्थिति को दूर की जा सके।
अभिनव कला संगम जैसे सामाजिक संगठनों द्वारा इस प्रकार के व्यापक कार्यक्रम समाज को एक बेहतर संदेश देता है।
संस्था निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभिनव कला संगम द्वारा शहर व ग्रामीण इलाकों के कई स्थानों को सर्वे कर चिन्हित किया गया है।
जहां लगातार संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। क्योंकि सामाजिक हित में अभिनव कला संगम सदैव तत्पर रहता है।
इस दौरान रेल अधिकारियों व अभिनव कला संगम के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष को रेलवे स्टेशन परिसर के रिक्त स्थल पर लगाया गया।
साथ ही सदस्यों ने कहा कि प्रतिदिन कोई ना कोई सदस्य लगाए गए वृक्ष की देखभाल करते रहेंगे। ताकि आने वाले वर्षों में यह वृक्षारोपण पूर्णतः कारगर हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेलवे हेल्थ इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, अभिनव कला संगम सचिव विनय मिश्रा, महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय यादव, इंद्र कुमार बाघा, मुकुल मणि, ओमजी यादव, राहुल सिंह, संजय कुमार, बैजू कुमार आदि शामिल थे।