रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास) नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की झांकी निकाली गई।इसकी जानकारी देते हुए इसके आयोजक वेणु कृष दास ने बताया कि नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी से यह झांकी शुरू की गई। जो की नोखा बस स्टैंड पर पहुचा ।
काली मंदिर के पास गए और वहां से फिर वापस पश्चिम पट्टी में समापन किया गया। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में आगे से श्रद्धालु झाड़ू लगाकर सफाई की। और पीछे से भक्तों ने रथ को खिंचा आरती भी हुई।
माहौल भक्ति में दिखाई दिया। रथ यात्रा में शामिल लोगों में वेणु कृष दास, यमुना दास, सुंदर दास, कन्हैया दास, जयप्रकाश, विजय कुमार, पवन कुमार ,अरविंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।