सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले कुछ दिनों पुर्व से सोनो प्रखंड छेत्रों में बिकने वाली हरी सब्जियों की किमतों में व्यापक उछाल आया है जिस कारण आम लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब होती जा रही है ।
साथ ही घरों का आर्थिक बजट बिगड़ने से लोगों को सब्जी की खरीदारी करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
क्योंकि तकरीबन सभी प्रकार की हरी सब्जियों पर प्रत्येक किलो 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है ।
जिसमें टमाटर , धनिया पत्ता शिमला मिर्च , आदी की किमतें आसमान छु रही है । लिहाजा हरी सब्जियों की बढ़ती किमतों से सब्जियों का स्वाद बदलकर रख दिया गया है ।
आसमान छु रही सब्जियों की किमतों को पुछने के बाद लोग बिना सब्जियां लिए ही वापस लौट रहे हैं तो कई लोगों को एक किलो की जगह 500 ग्राम ही सब्जियों की खरिदारी करते हुए देखा गया है , इसके अलावा अधिकतर लोग 250 ग्राम तक ही सब्जियां खरीद रहे हैं ।
टमाटर 30 रुपए किलो की जगह 80 रुपए प्रति किलो , कद्दू 20 रुपए किलो की जगह 40 रुपए किलो , आलु 20 के स्थान पर 30 रुपए , प्याज 40 से 50 , परवल 25 से 50 , करेला 30 से 60 , बेगन 30 से 50 , बरभट्ठी 40 से 60 , मुल्ली 20 से 60 , खीरा 30 से 50 , कुंदरी 30 से 60 ,
अदरक 100 से 200 , हरी मिर्च 80 से 150 , पतगोभी 40 से बढ़कर 80 रुपए प्रति पीस , फुलगोभी 40 से बढ़कर 80 , धनिया पत्ता 100 से बढ़कर 200 रुपए प्रति किलो , भिंडी 20 से बढ़कर 50 , नेनुआं 20 रुपए किलो से बढ़कर 50 रुपए किलो तक पहुंच गई है ।
सब्जियों की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि समय पर बारिश नहीं होने के कारण सब्जियों का उपजाऊ नियमित मात्रा में नहीं हो सका जिस कारण बाहर से सब्जियों का आने के कारण ही दामों में वृद्धि हुई है ।
उनका कहना है कि पिछले एक सप्ताह पुर्व से लगातार हुई वर्षा से अब खेतों में लगे हरी सब्जियां लहलहाने लगी हे बहुत ही जल्द खेतों में लगी सब्जियां बाजारों तक पहुंच जायेंगे और दामो में गिरावट संभव हो जायेगा ।