रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद नोखा के ठेकही बलिरामपुर गांव में आकाशीय बिजली से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा की राशि दी गई।
इसकी जानकारी देते हुए सीओ मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि ठेकही बलिरामपुर गांव में जाकर के यह अनुदान राशि परिजनों को दी गई।
इस मौके पर परिजनों को चेक देते हुए अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया, वीडियो अतुल गुप्ता, नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिह, उपसभापति धनजी सिंह, वार्ड सदस्य तेज नारायण चौधरी , भाजपा नेता रमेश चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।