Tuesday 11/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर बिहार, मतदान से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमानसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखी सैंड आर्ट से की मतदाताओं से वोट करने की अपीललालकिला कार धमाका में आतंकी साजिश, मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, घायलों की स्थिति नाजुकपूर्वी चंपारण जिला के सभी 4095 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की रहेगी तैनातीबिहार में थम गया प्रचार का शोर, 11 नंवबर को 122 सीटों पर मतदानबिहार विधानसभा चुनाव: 11 नवंबर को होने वाली मतदान को लेकर डीएम के निर्देश पर निकला गया कैंडल मार्च जवानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठकमरीजों की दवाओं के लिए पैसे देने में फेल है डबल इंजन सरकार, बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में दवाओं का संकट गहरायाचंदौली में मतदाता सूची शुद्ध करने के लिए SIR अभियान तेज, इस तरह को हो रहा कामन्यायालय से जारी वारंट पर फरार आरोपी राम सेवक गिरफ्तार
बिहारराज्यरोहतास

बिटिया की उड़ान ने दारोगा बन पुरा किया पिता का अरमान

दारोगा के घोषित हुए परिणाम मे कोआथ की राज लक्ष्मी ने मारी बाजी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) कहते है हौंसला हो तो इंसान को कामयाबी का पंख खुद ब खुद लग जाता है।जी हाँ इसी हौसले के साथ कोआथ की बिटिया की उड़ान ने दारोगा बन पुरा किया एक पिता का अरमान।

मंगलवार की दोपहर दारोगा के घोषित हुए परिणाम के बाद कोआथ निवासी बिपिन बिहारी की पुत्री राज लक्ष्मी ने सफलता हासिल कर ना सिर्फ परिवार के मान को बढ़ाया है।

वल्कि पूरे क्षेत्र के लोग राज लक्ष्मी को मिली कामयाबी से खुश नजर आ रहे है।परिणाम घोषित होने के बाद कई हित मित्रो ने दुरभाष के जरीय तो कोई घर तक पहुंच बधाईया दे रहे है।

जानकारी के अनुसार बिपिन बिहारी एक निजी शिक्षक के रूप मे छात्रों को शिक्षा देने का काम करते है। बिपिन को दो पुत्री व एक पुत्र है।जबकि पत्नी मीरा देवी गृहणि है।

पिता ने बताया कि राज लक्ष्मी को बचपन से ही वर्दी पहनने का शौक था।वह जब छोटी थी तब किसी पुलिस कर्मी को देखती तो कह बैठती मुझे भी इन्ही की तरह पुलिस बनाना है।राज लक्ष्मी की प्रारम्भिक पढ़ाई कोआथ से ही शुरु हुई।

जागनारायन् उच्च विद्यालय से उसने मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास किया जबकि आई एस सी द्वितीय तथा इंदु तपेश्वर महाविद्यालय से बी एस सी प्रथम श्रेणी से पास किया।उसके बाद वह तैयारी मे जुट गई।

जबकि राज लक्ष्मी से हुई वार्ता मे उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ वैसी बेटिया जो आज सफल हो किसी न किसी थाने मे एस आई के पद पर कार्यरत है उससे प्रेरणा ले उसने तैयारी की और सफलता को चूम लिया।

बेटी की इस सफलता पर पूरे मोहल्ले मे जश्न का माहौल है सभी ने घर पहुंच बधाई दिया, वहीं बधाई देने वालो में रितेश केशरी, नन्हें जी, भिखारी पंडित, प्रेम सागर केशरी, रवि केशरी, दुर्गेश प्रसाद शामिल हैं।

Check Also
Close