[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

बिटिया की उड़ान ने दारोगा बन पुरा किया पिता का अरमान

दारोगा के घोषित हुए परिणाम मे कोआथ की राज लक्ष्मी ने मारी बाजी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) कहते है हौंसला हो तो इंसान को कामयाबी का पंख खुद ब खुद लग जाता है।जी हाँ इसी हौसले के साथ कोआथ की बिटिया की उड़ान ने दारोगा बन पुरा किया एक पिता का अरमान।

मंगलवार की दोपहर दारोगा के घोषित हुए परिणाम के बाद कोआथ निवासी बिपिन बिहारी की पुत्री राज लक्ष्मी ने सफलता हासिल कर ना सिर्फ परिवार के मान को बढ़ाया है।

वल्कि पूरे क्षेत्र के लोग राज लक्ष्मी को मिली कामयाबी से खुश नजर आ रहे है।परिणाम घोषित होने के बाद कई हित मित्रो ने दुरभाष के जरीय तो कोई घर तक पहुंच बधाईया दे रहे है।

जानकारी के अनुसार बिपिन बिहारी एक निजी शिक्षक के रूप मे छात्रों को शिक्षा देने का काम करते है। बिपिन को दो पुत्री व एक पुत्र है।जबकि पत्नी मीरा देवी गृहणि है।

पिता ने बताया कि राज लक्ष्मी को बचपन से ही वर्दी पहनने का शौक था।वह जब छोटी थी तब किसी पुलिस कर्मी को देखती तो कह बैठती मुझे भी इन्ही की तरह पुलिस बनाना है।राज लक्ष्मी की प्रारम्भिक पढ़ाई कोआथ से ही शुरु हुई।

जागनारायन् उच्च विद्यालय से उसने मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास किया जबकि आई एस सी द्वितीय तथा इंदु तपेश्वर महाविद्यालय से बी एस सी प्रथम श्रेणी से पास किया।उसके बाद वह तैयारी मे जुट गई।

जबकि राज लक्ष्मी से हुई वार्ता मे उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ वैसी बेटिया जो आज सफल हो किसी न किसी थाने मे एस आई के पद पर कार्यरत है उससे प्रेरणा ले उसने तैयारी की और सफलता को चूम लिया।

बेटी की इस सफलता पर पूरे मोहल्ले मे जश्न का माहौल है सभी ने घर पहुंच बधाई दिया, वहीं बधाई देने वालो में रितेश केशरी, नन्हें जी, भिखारी पंडित, प्रेम सागर केशरी, रवि केशरी, दुर्गेश प्रसाद शामिल हैं।

Check Also
Close