वज्रपात से मौत मामले में आश्रित को मिला मुआवजा
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) स्थानीय सीओ मधुसुदन चौरसिया ने मंगलवार को वज्रपात से मौत के शिकार हुए ठेकही बलिरामपुर निवासी अरवीश कुमार के स्वजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की।
सीओ के अनुसार चार लाख रुपये का चेक मृतक के आश्रितों और सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह की उपस्थिति में दिया गया।
बताते चलें कि गत सप्ताह अरवीश कुमार घर के पास अपना नाली साफ सफाई कर रहा था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। उस घटना में अरवीश की मौत हो गई थी।