रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के भवरह गांव के सिवान में ठनका गिरने से एक की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है,
कि नोखा थाना क्षेत्र के भंवरह गांव से दुधार जाने वाले रास्ते में भंवरह गांव के सिवान में बुधवार की शाम को लगभग 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से भंवरह गाव निवासी रामप्रवेश सिंह की मौत हो गई।
बारिश बंद होने के बाद ग्रामीण ने देखा तो सूचना पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।