रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा मौडिहा पंचायत के गांव रामपुर में महादलित टोला मे परिवार नियोजन पाखवारा के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमे योग्य दम्पति, ग्रामीण, आशा, वार्ड सदस्य, सेविका, पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर एवं BCM रिजवान आलम ने भाग लिया , चौपाल के दौरान सभी योग्य दम्पति का स्वागत BCM के द्वारा किया गया।
पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी ने बताया की परिवार नियोजन क्या है।
गर्भ धारण का उचित समय क्या है, एक बच्चे से दूसरे बच्चे मे कितना अंतर होना चाहिए एवं परिवार नियोजन का लाभ क्या है।
इसपर विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही WPD परिवार नियोजन पाखवारा जो 11.7.24 से 31.7.24 तक आयोजित किया जायेगा उसपर एवं मिलने वाले सुविधाएं के भी विस्तार पूर्वक बताया गया।