रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा: हसनाडिह में पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किए.और खड़े होकर मृत मजदूर महिला के सम्मान में एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी. घायल महिलाओं ने बताया कि उनके पैर जल गए हैं और पुरे शरीर में अभी भी झनझनाहट है।
मृत महिला के परिवार को मुआवजा तो मिला लेकिन घायल मजदूर महिलाओं को किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला।
सासंद ने उसी समय अंचलाधिकारी से फोन पर कहा कि घायल मजदूर महिलाओं को किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है।
इन महिलाओं का अब तो मजदूरी करना भी मुश्किल हो गया.इन मजदूर महिलाओं का कमाई चला गया।
इनके लिए कोई तत्काल सहायता राशि की व्यवस्था की जाए.अंचलाधिकारी ने सहायता करने का आश्वासन दिए.
आकाशीय बिजली से घायलों को सांसद ने दो लाख मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की साथ में भाकपा-माले के नोखा के प्रखंड प्रभारी रविशंकर राम, जिला कमेटी सदस्य जितेन्द्र प्रसाद, राजाराम पटेल, जयशंकर यादव आदि नेता मौजूद थे।