रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड के दक्षिण वराव पंचायत के पंचायत भवन रघुनाथपुर में सात निश्चय योजना को लेकर के काउंसलिंग कराई गई। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि को लेकर काउंसलिग कराई गई।
पंचायत दक्षिणी वराव के ग्राम रघुनापुर में जिला निबंधन मोकर के सुपरवाईज – रीतू कुमारी, सुजीत कुमार (डा० ग्रामसेवक – सोनेलाल सिंह कार्यपालक-प्रीती कुमति, पर्वक्षक – भानु पटेल जय राम राम मुखिया प्रतिनिधि विवेक सिंह, पर्व उपप्रमुख- अमरदयाल चौधरी, स्युदर चौधरी, शीवचौक आदि उपस्थित थे।
युवकों को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों के लिए योजना चलाई जा रही है। उसकी जानकारी दी गई।