Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
देशबिहारराज्यरोहतास

नोखा में छात्रों की कराई गई काउंसलिग

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा प्रखंड के दक्षिण वराव पंचायत के पंचायत भवन रघुनाथपुर में सात निश्चय योजना को लेकर के काउंसलिंग कराई गई। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि को लेकर काउंसलिग कराई गई।

पंचायत दक्षिणी वराव के ग्राम रघुनापुर में जिला निबंधन मोकर के सुपरवाईज – रीतू कुमारी, सुजीत कुमार (डा० ग्रामसेवक – सोनेलाल सिंह कार्यपालक-प्रीती कुमति, पर्वक्षक – भानु पटेल जय राम राम मुखिया प्रतिनिधि विवेक सिंह, पर्व उपप्रमुख- अमरदयाल चौधरी, स्युदर चौधरी, शीवचौक आदि उपस्थित थे।

युवकों को जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों के लिए योजना चलाई जा रही है। उसकी जानकारी दी गई।

Check Also
Close