Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
जमुईदेशबिहारराज्य

‌श्रावणी मेला ओर मोहर्रम को संपन्न कराने सोनो थाना में शांति समिति की बैठक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला ओर मोहर्रम पर्व को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को सोनो थाना में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सोनो की उपस्थिति में तथा सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी समुदाय के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपना अपना विचार थाना अध्यक्ष के समक्ष रखा ।

थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में एवं भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व को मनाने का अपील किया ।

उन्होंने पर्व के दौरान उपद्रव फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी ।

थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने आगे कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान मुख्य सड़कों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस पैट्रोलिंग वाहन गस्त करते रहेंगे ।

मौके पर उपस्थित विडीयो ने कहा कि डीजे बजाने पर पुर्ण पाबंदी रहेगी तथा बिना परमिशन लिए कहीं भी डीजे बजाने की सुचना मिली तो डीजे मशीन को जप्त करते हुए उसके संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।‌

मुहर्रम पर्व को लेकर निकलने वाली ताजिया जुलूस को शांती पूर्ण वातावरण में निकालने के लिये समय सीमा निर्धारित की गई है ।

निर्धारित समय सीमा के अनुसार ही लोग अपनी अपनी ताजिया जुलूस निकाल सकेंगे ।

अंचल अधिकारी ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति और भाईचारा के साथ इस पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाने का अपील किया ।

आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाली श्रावणी मेला को लेकर जमुई चकाई मुख्य मार्ग पर चलने वाली कॉवरियो से भरी वाहनों की सुरक्षा पर विचार साझा किया गया ।

साथ ही कॉवरियों की सुरक्षा के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अविलंब तैयारी की बात कही गई ।

बैठक में रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी , पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल , बेलंबा पंचायत के मुखिया मो० ज्ञयास अंशारी, लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय , लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ,

गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील दास , नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इतवारी यादव सहित विभिन्न ईपंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज सेवी ओर गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close