Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsबिहाररोहतास

मोहर्रम के पांचवी पर लाया गया मिट्टी

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) कर्बला का मैदान और सत्य के लिए शहीद हुए या हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व के पांचवी पर मिट्टी का रस्म अदा किया गया।

जहां पर की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच में नगर परिषद नोखा में स्थित इमामबाड़ा के पास जाकर के मिट्टी लाकर के ताजिया वाले स्थल पर रखा गया। मोहर्रम के पांचवी पर उसका आयोजन किया गया।

शुक्रवार की देर रात्रि तक कर्बला की याद में लोग इमामबाड़ा पर पहुंचे जो की जुलूस निकाल करके मोहर्रम कमेटी के लोग नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी में इमामबाड़ा के पास पहुंचे और वहां से मिट्टी ला करके ताजिया स्थल पर रखने के साथ ही मोहर्रम का निर्माण का काम शुरू करने की बात कही गई। इसमें प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही।

इस मौके पर वीडियो अतुल गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास सहित नोखा के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इजहार रजा बाबू , इसराइल अंसारी, महमूद अंसारी, असलम अंसारी , सहित मुहर्रम कमेटी के कई लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close