Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
Crime Newsबिहाररोहतास

मोहर्रम के पांचवी पर लाया गया मिट्टी

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) कर्बला का मैदान और सत्य के लिए शहीद हुए या हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व के पांचवी पर मिट्टी का रस्म अदा किया गया।

जहां पर की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच में नगर परिषद नोखा में स्थित इमामबाड़ा के पास जाकर के मिट्टी लाकर के ताजिया वाले स्थल पर रखा गया। मोहर्रम के पांचवी पर उसका आयोजन किया गया।

शुक्रवार की देर रात्रि तक कर्बला की याद में लोग इमामबाड़ा पर पहुंचे जो की जुलूस निकाल करके मोहर्रम कमेटी के लोग नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी में इमामबाड़ा के पास पहुंचे और वहां से मिट्टी ला करके ताजिया स्थल पर रखने के साथ ही मोहर्रम का निर्माण का काम शुरू करने की बात कही गई। इसमें प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही।

इस मौके पर वीडियो अतुल गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास सहित नोखा के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इजहार रजा बाबू , इसराइल अंसारी, महमूद अंसारी, असलम अंसारी , सहित मुहर्रम कमेटी के कई लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close