मोहर्रम के पांचवी पर लाया गया मिट्टी
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) कर्बला का मैदान और सत्य के लिए शहीद हुए या हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व के पांचवी पर मिट्टी का रस्म अदा किया गया।
जहां पर की प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच में नगर परिषद नोखा में स्थित इमामबाड़ा के पास जाकर के मिट्टी लाकर के ताजिया वाले स्थल पर रखा गया। मोहर्रम के पांचवी पर उसका आयोजन किया गया।
शुक्रवार की देर रात्रि तक कर्बला की याद में लोग इमामबाड़ा पर पहुंचे जो की जुलूस निकाल करके मोहर्रम कमेटी के लोग नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी में इमामबाड़ा के पास पहुंचे और वहां से मिट्टी ला करके ताजिया स्थल पर रखने के साथ ही मोहर्रम का निर्माण का काम शुरू करने की बात कही गई। इसमें प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही।
इस मौके पर वीडियो अतुल गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास सहित नोखा के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इजहार रजा बाबू , इसराइल अंसारी, महमूद अंसारी, असलम अंसारी , सहित मुहर्रम कमेटी के कई लोग मौजूद रहे।