रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर के शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार ने फ्लैग मार्च चलाया । जो काली मंदिर से लेकर के पश्चिम पट्टी बाईपास होते हुए निकल गए।
इस मौके पर सासाराम एसडीपीओ 2 कुमार वैभव, वीडियो अतुल गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास, नगर परिषद ईओ अमित कुमार, सीओ मकसूदन चौरसिया, सहित भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी काली मंदिर से निकले और सीधे मुख्य बाजार होते हुए बाईपास होते हुए निकल गए।