Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
Crime Newsदेशबिहारराज्यरोहतास

नाहर से बरामद हुई युवती का शव

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा थाना क्षेत्र के एक महिला का शव नटवार थाना क्षेत्र के लडुई पुल के समीप नाहर से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया।

जिसकी पहचान नोखा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले के निवासी बलिराम साह की 26 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना में बलिराम साह द्वारा आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।

दिए गए आवेदन में बलराम साह ने कहां है कि 9 जुलाई को घर से कपड़ा खरीदने के लिए मेरी पुत्री पुष्पा कुमारीं घर से निकली थी, जो घर नहीं पहुंची। खोजबीन करने के बाद नोखा थाने में 10 जुलाई को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया।

महिला पुष्पा कुमारी का शव नटवार थाना क्षेत्र के लडुई नाहर से पुलिस ने बरामद किया। नटवार थानाध्यक्ष ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी पुत्री का शव बताया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

Check Also
Close