Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
बिहारराज्यरोहतास

एकम पासवान को बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा देगा जे पी के कॉलेज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)अक्सर देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटा बेटि की पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से कठिन हो जाती है।

वह हाई विद्यालय के बाद अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल अब गरीब असहाय, विकलागं विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है।

जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि 5 वर्षों से विद्यालय गरीब असहाय एवं निर्धनों विकलागं को निशुल्क शिक्षा दे रहा है। आगे भी विद्यालय निःशुल्क शिक्षा देता रहेगा।

ये प्रेरणा हमें अपने माता पिता से मिला।आज एकम पासवान का नामांकन वर्ग नवम में निःशुल्क लिया गया।

एकम पासवान को विद्यालय बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा देगा। वही एकम पासवान ने बताया की मेरे परिवार के पास पढ़ाने के लिए पैसा नहीं है।

लेकिन जे पी के कॉलेज को मै धन्यवाद दूंगा जिनके बदौलत मैं अब उच्च शिक्षा ग्रहण कर लूंगा।

मौके पर परीक्षा नियंत्रण चारो धाम मिश्रा, प्राचार्य विक्की चौबे, उप प्राचार्य उमेश पाठक, मिथलेश चौधरी, शिव शंकर दुबे, प्रेमनाथ पाठक, ओम प्रकाश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close