Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
बिहारराज्यरोहतास

एकम पासवान को बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा देगा जे पी के कॉलेज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)अक्सर देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटा बेटि की पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से कठिन हो जाती है।

वह हाई विद्यालय के बाद अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल अब गरीब असहाय, विकलागं विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है।

जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि 5 वर्षों से विद्यालय गरीब असहाय एवं निर्धनों विकलागं को निशुल्क शिक्षा दे रहा है। आगे भी विद्यालय निःशुल्क शिक्षा देता रहेगा।

ये प्रेरणा हमें अपने माता पिता से मिला।आज एकम पासवान का नामांकन वर्ग नवम में निःशुल्क लिया गया।

एकम पासवान को विद्यालय बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा देगा। वही एकम पासवान ने बताया की मेरे परिवार के पास पढ़ाने के लिए पैसा नहीं है।

लेकिन जे पी के कॉलेज को मै धन्यवाद दूंगा जिनके बदौलत मैं अब उच्च शिक्षा ग्रहण कर लूंगा।

मौके पर परीक्षा नियंत्रण चारो धाम मिश्रा, प्राचार्य विक्की चौबे, उप प्राचार्य उमेश पाठक, मिथलेश चौधरी, शिव शंकर दुबे, प्रेमनाथ पाठक, ओम प्रकाश पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close