रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)। मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिखाई दिए।
मंगलवार की दोपहर एसडीओ अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय , बीडीओ कुमार अश्वनी, सीओ सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष कृपाल जी सहित अन्य अधिकारी दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल और नगर पंचायत कोआथ का भ्रमण किया।
और स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजा कमिटी के सदस्यों और गण्यमान्य लोगों से मिलकर मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने सम्बन्धी वार्ता किया।