[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

खगड़िया के प्रशिक्षणार्थी शिक्षक की बिगड़ी ताबियत तब हुआ मामले से जुड़े गड़बड़ी का खुलासा

जमुई गिद्धौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट 

गिद्धौर सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अधारभूत संरचना के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को दक्ष बनाकर शिक्षा में बदलाव लाने की कवायद में दिन रात लगी है, तो वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में चल रहे आवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षक के आवासन एवं भोजन में बरती जा रही अनियमितता से हर रोज यहां प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं खराब भोजन व्यवस्था के कारण बीमार हो रहे हैं.

ताजा मामला मंगलवार को तब सामने आया जब एक शिक्षक की ताबियत बिगड़ने पर उन्हें गिद्धौर के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताबियत बिगड़ने पर सहयोगी शिक्षक द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फिलहाल भर्ती शिक्षक शुभाष कुमार का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है.

बताते चलें कि उक्त प्रशिक्षण संस्थान में खगड़िया जिले से आये 201 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं का यहां 06 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

जिसमें भोजन आवासन की सारी सिविधाएं यहां दी जानी है, लेकिन बीते कई दिनों से प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं के भोजन में बरती जा रही अनियमितता से यहां शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण लेने से असहज महसूस करने लगे हैं.

इधर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिका राकेश कुमार रौशन, अविनाश कुमार, विनीत विक्रम देव, कल्याणी कुमारी, सुनीता कुमारी कविता कुमारी, आशा कुमारी,

अनिता कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, साधना कुमारी, ज्योति रानी परमिता चक्रवर्ती सहित दर्जनों शिक्षकों ने अपने शिकायती आवेदन के माध्यम से दोपहर भोजन में जा रही अनियमितता की पोल पट्टी खोलकर रख दी है.

इधर मामले को लेकर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. नावेद एवं इंस्ट्रक्टर सचिन भारती ने बताया कि खाना की विधि व्यवस्था एससीईआरटी पटना से अनुमोदित मगध सर्विस पटना की है मामले में सुधार को लेकर शख्त हिदायत दी गयी है.

कहते हैं जिलाधिकारी

इस संदर्भ में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.

Check Also
Close