Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
जमुईबिहारराज्य

मुहर्रम पर्व को शांति पुर्वक संपन्न कराने सोनो पुलिस ने किया फ्लैग मार्च के साथ बैठक का आयोजन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के आदेशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया ।

जिसमे अंचलाधिकारी राजेश कुमार सोनो , थानाध्यक्ष दिनानाथ सिंह सोनो एवं थाना के सभी पदाधिकारी और सैफ बलों के साथ ग्राम पैरा मटिहाना , ठाढी , मंझलाडीह , आमझरी , कोड़ाडीह , बेलाबाथान तथा रक्तरोहनियां आदि गांव में फ्लैग मार्च के साथ साथ सभी ताजिया कमिटी के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गई ।

बैठक में मुख्य रूप से डीजे नहीं बजाने , शांति पूर्ण वातावरण में मुहर्रम को मनाने , अनुज्ञप्ति के नियमों का पालन करने , निर्धारित रूट एवं समय का अनुपालन करने , छोटी से छोटी घटना की सूचना थाना को देने , बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है।

इसलिए शराब एवं मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने , अश्लील गाना एवं आपत्तिजनक भाषण का प्रयोग न करने आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

ज्ञात हो कि शांति पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व को मनाने को लेकर सोनो थाना की पुलिस के द्वारा डीजे बजा रहे डीजे मशीन लदा दो वाहनों को जप्त किया गया है । जिसमें पेरा मटिहाना पंचायत के ग्राम खपरिया एवं बेलंबा पंचायत के ठाढ़ी गांव शामिल हैं ।

Check Also
Close