Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्स
जमुईबिहारराज्य

जमुई डीएम, S P, SDM ने संभाला कमान, सड़क पर किए फ्लैग मार्च। मोहर्रम शान्ति से मनाएं, अधिकारियों ने कि अपील

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जिला कलेक्टर राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने जिला मुख्यालय में मुहर्रम पर्व को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान उन्होंने लोगों से सदियों से चली आ रही परंपरा के साथ आपसी मिल्लत के वातावरण में इस त्यौहार को मनाए जाने की अपील की।

फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।

श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से फ्लैग मार्च कूच किया और शहर के सभी चौक-चौराहों , मुख्य मार्गों और मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को मुहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल मनाए जाने का संदेश दिया।

      डीएम राकेश कुमार ने कहा कि यह फ्लैग मार्च आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया है ताकि लोग शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मना सकें। उन्होंने आगे कहा कि जमुई जिला भगवान महावीर की जन्म स्थली है।

उन्होंने शांति और अहिंसा का संदेश दिया। श्री कुमार ने लोगों को इस संदेश को आत्मसात करने की सलाह देते हुए कहा कि आपसी मिल्लत के साथ पर्व मनाएं और देश-दुनिया में भगवान महावीर के संदेशों पर खरा उतरें।

      पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि न तो अफवाह फैलाएं और न ही इसे तबज्जो दें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा।

उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर के साथ सम्पूर्ण जिला में शांति कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सजग और सचेत है। जिला के कई जगहों को चिन्हित किया गया है , जहां पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित कर वहां सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सटीक कदम उठाए जा रहे हैं।

नामित जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदमाश और हुल्लड़बाजों पर पैनी नजर रहेगी।

सोशल मीडिया पर भी गिद्ध दृष्टि रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों को कानून के दायरे में लाकर उन्हें सबक सिखाया जाएगा। एसपी ने भी मुहर्रम पर्व परंपरागत ढंग से मनाए जाने का संदेश दिया।

       एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद , बीडीओ अभिनव मिश्रा , सीओ ललिता कुमारी , सार्जेंट मेजर अमित कुमार , सार्जेंट राजू कुमार , निरंजन कुमार , सुमित कुमार , खुशबू कुमारी , थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई संबंधित अधिकारियों ने फलैग मार्च में हिस्सा लिया और मुहर्रम पर्व को परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने की बात कही।

Check Also
Close