Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईबिहारराज्य

पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में मोहर्रम का पर्व शांति पुर्वक संपन्न

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार मुहर्रम बुधवार को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पुर्ण माहौल में संपन्न हो गया है ।

मुहर्रम पर्व को लेकर सोनो प्रखंड पुर्वी भाग के रक्तरोहनियां , तिलवरिया , ढोंढरी , कोड़ाडीह , गोरबा मटिहाना , खपरिया , पेरा मटिहाना तथा बाजराडीह आदि गांव से ढोल बाजे एवं सुसज्जित तरिके से सजाई गई।

ताजिया जुलूस के साथ निकली युवकों ने पेरा मटिहाना खेल के मेदान पर पहुंचा ओर विभिन्न प्रकार के नये नये खेल करतब दिखाए । इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने युवकों द्वारा दिखाए गए खेल का भरपूर आनंद लिया ।

मौके पर अपने सैफ के जवानों के साथ मौजूद सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने खेल की समाप्ति तक डटे रहे ।

वहीं दूसरी ओर सोनो प्रखंड पश्चिमी भाग के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत कुसैया गांव स्थित खेल के मेदान में विभिन्न क्ई गांवों से ढोल बाजे के साथ सुसज्जित तरिके से सजाई गई।

ताजिया जुलूस के साथ आए युवकों ने विभिन्न प्रकार के दमदार खेल दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबुर कर दिया ।

कुसैया गांव स्थित खेल के मेदान में ताजिया जुलूस लेकर आने वाले गांवों में कुसैया के अलावा चॉदरा , बुढ़िया लापर , बौथा , करहरीटांड़ , मोहनाडीह , बंदरमारा , दुधनियां तथा भलसुंभिया आदि गांव शामिल हैं ।

कुसैया गांव में आयोजित जुलूस में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने व शांति पुर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व को समापन करने के लिए चरका पत्थर थाना की पुलिस ओर एस एस बी के जवान खेल की समाप्ति तक मौजूद थे ।

Check Also
Close