पुलिस ने एक ट्रैक्टर वाहन को किया जब्त, और जिला परिषद सदस्य के पति को किया गिरफ्तार
जमुई गिद्धौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर पुलिस ने गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड से गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे जा रहे ट्रैक्टर वाहन को ट्रिलर सहित जब्त कर लिया।
मामले को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया की क्षेत्र में बालू तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान वाहन मालिक व कोल्हुआ निवासी ललन सिंह उर्फ ललन राम को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है की जिला परिषद सदस्य के पति ने बालू तस्करी की जांच के दौरान ललन राम पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाली गलौज करते हुए अभ्रद्र व्यवहार कर रहा था।
जिसे तत्क्षण गिरफ्तार कर थाना लाया गया।इस बीच वाहन चालक और मजदूर फरार हो गए।
मामले में खनन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में एसआई रंजीत कुमार के साथ शशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।