Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
जमुईबिहारराज्य

जमुई प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने की डीएम समेत सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

कृषि कार्य के लिए किसानों को निर्बाध बिजली देना सुनिश्चित करें : रत्नेश

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए।

उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समय-सीमा के भीतर संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। धान रोपनी का समय है।

किसानों को आठ घंटे बिजली देना सुनिश्चित करें। जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त करें ताकि निर्बाध तरीके से विद्युत आपूर्ति की जा सके।

गढ़ी डैम की चर्चा करते हुए कहा कि अपर किऊल जलाशय योजना से जुड़े नहर और केंडीह वितरणी की सफाई के साथ क्षतिग्रस्त जगहों को दुरुस्त कराएं ताकि खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंच सके।

गिद्धेश्वर बीयर के साथ नहर की खुदाई और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दें। सौ फीसदी धान रोपनी के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

किसानों के हितकारी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सुगम और सुलभ यातायात के लिए जिले की सड़कों का अनुरक्षण कराएं।

शिक्षा विभाग कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करे ताकि उपलब्धियों का अवलोकन किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दरम्यान ट्रॉमा सेंटर पर चर्चा हुई जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया।

उन्होंने नगर परिषद , नगर पंचायत , ग्रामीण विकास , पेंशन , आवास , आपूर्ति , पेयजल आदि विभागों के कार्यों की भी गहनता से समीक्षा की और इसे जनता से सीधे जुड़े रहने की बात कही।

प्रभारी मंत्री ने इन विभागों के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा योजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नीति , नियत और निष्ठा के साथ दे दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिला का झखुआ हवाई अड्डा अतिक्रमण का शिकार हो रहा है।

इसे संरक्षित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कई कल्याणकारी मुद्दों को भी उठाया और इस पर संज्ञान लिए जाने की जरूरत बताई।

डीएम ने प्रभारी मंत्री का विधि अनुरूप सम्मान करते हुए उन्हें शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि , मनरेगा , सड़क , खाद्य आपूर्ति , पेंशन , विद्युत , पेयजल समेत अन्य विभागों से जुड़े योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

खनन और शराबबंदी के खिलाफ की जा रही छापेमारी अभियान की भी जानकारी दी और हालिया स्थिति से उन्हें अवगत कराया। डीएम ने प्रभारी मंत्री को जिले में वर्षा पात की जानकारी दी और धान रोपनी की स्थिति से भी अवगत कराया।

उन्होंने जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि समय-सीमा के भीतर लक्ष्य हासिल करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

विधायक दामोदर रावत , जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी , अपर सचिव सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा , अपर समाहर्त्ता सुभाष चंद्र मंडल , उप विकास आयुक्त सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ,

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल , ई. अखिल कुमार , जमुई नगर परिषद , झाझा नगर परिषद , सिकंदरा नगर पंचायत के अध्यक्ष , सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह समेत अधिकांश विभागीय अधिकारी एवं सबंधित जन प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।

Check Also
Close