Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला मौके पर मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

जमुई गिद्धौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के खड़गपुर खास निवासी महिला रीता देवी अपने दामाद के साथ स्कूटी से गिद्धौर अपने रिश्तेदार ललन राम के घर जा रही थी।

कि जमुई की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड भौराटांड़ के समीप महिला को कुचल दिया और ट्रक चालक ट्रक ले मौके पर से भाग निकला।

हालांकि ट्रक गिद्धौर बाजार में खड़ा कर चालक भागने में सफल रहा।ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने सरसा मोड एन एच 333 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया।

जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी वाहन की कतार लग गई। और परिजनों ने वरीय पदाधिकारी और मुआवजे की मांग अड़े रहे।

वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी एस आई रंजित कुमार के द्वारा परिजनों को काफी समझाने बुझाने व आश्वासन के बाद सड़क जाम तुड़वाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं गिद्धौर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

Check Also
Close