Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला मौके पर मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

जमुई गिद्धौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के खड़गपुर खास निवासी महिला रीता देवी अपने दामाद के साथ स्कूटी से गिद्धौर अपने रिश्तेदार ललन राम के घर जा रही थी।

कि जमुई की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड भौराटांड़ के समीप महिला को कुचल दिया और ट्रक चालक ट्रक ले मौके पर से भाग निकला।

हालांकि ट्रक गिद्धौर बाजार में खड़ा कर चालक भागने में सफल रहा।ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने सरसा मोड एन एच 333 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया।

जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी वाहन की कतार लग गई। और परिजनों ने वरीय पदाधिकारी और मुआवजे की मांग अड़े रहे।

वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी एस आई रंजित कुमार के द्वारा परिजनों को काफी समझाने बुझाने व आश्वासन के बाद सड़क जाम तुड़वाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं गिद्धौर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

Check Also
Close