Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
बिहारराज्यरोहतास

मनुष्य अपने भक्ति से गुरु के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकता है:- त्यागी जी महाराज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग के समीप परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को हवन आरती व भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आज्ञानुसार दास उपेंद्र बाबा पयहारी जी ने बताया कि हमारे गुरु भाई श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती व पूजन के साथ शुरू हुआ।

उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है।

इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है। जो अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं।

जिस प्रकार अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता उसे देखने के लिए दीपक की आवश्यकता होती है। उसी तरह जीवन में भी एक गुरु की आवश्यकता है। मनुष्य अपनी भक्ति से गुरु के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को भी प्राप्त कर सकता है।

और इसके लिए सच्चा श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए। सिर्फ औपचारिकता पूरा करने से नहीं हो सकता। इसके लिए हृदय से गुरु के प्रति आदर समर्पित करना चाहिए।

भोजपुरी गायक, लालबाबू व्यास, अशोक मिश्रा, रितेश राज, अभिजीत राज, भुअर दीवाना, देशी दीपक कृष्णा वासुदेव, पवन बाबू, चंदन यादव, पप्पू अकेला, खुशबू राज, सोनू दीवाना, प्रीति तराना, दिव्या ज्योती, नेहा राज, लभली गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, इंदु सिंह, सहित कई कलाकारों ने अपने भजन के माध्यम से भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम संचालन भोजपुरी का उभरता हुआ नायक गोल्डन प्रिय ने किया। वही बिहार के प्रसिद्ध एंकर आकाश बाबा के जादुई आवाज ने सभी पर जादू कर दिया।

Check Also
Close