रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग के समीप परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को हवन आरती व भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आज्ञानुसार दास उपेंद्र बाबा पयहारी जी ने बताया कि हमारे गुरु भाई श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती व पूजन के साथ शुरू हुआ।
उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है।
इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है। जो अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं।
जिस प्रकार अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता उसे देखने के लिए दीपक की आवश्यकता होती है। उसी तरह जीवन में भी एक गुरु की आवश्यकता है। मनुष्य अपनी भक्ति से गुरु के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को भी प्राप्त कर सकता है।
और इसके लिए सच्चा श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए। सिर्फ औपचारिकता पूरा करने से नहीं हो सकता। इसके लिए हृदय से गुरु के प्रति आदर समर्पित करना चाहिए।
भोजपुरी गायक, लालबाबू व्यास, अशोक मिश्रा, रितेश राज, अभिजीत राज, भुअर दीवाना, देशी दीपक कृष्णा वासुदेव, पवन बाबू, चंदन यादव, पप्पू अकेला, खुशबू राज, सोनू दीवाना, प्रीति तराना, दिव्या ज्योती, नेहा राज, लभली गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, इंदु सिंह, सहित कई कलाकारों ने अपने भजन के माध्यम से भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम संचालन भोजपुरी का उभरता हुआ नायक गोल्डन प्रिय ने किया। वही बिहार के प्रसिद्ध एंकर आकाश बाबा के जादुई आवाज ने सभी पर जादू कर दिया।