Saturday 09/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
जय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात
बिहारराज्यरोहतास

मनुष्य अपने भक्ति से गुरु के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकता है:- त्यागी जी महाराज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग के समीप परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को हवन आरती व भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आज्ञानुसार दास उपेंद्र बाबा पयहारी जी ने बताया कि हमारे गुरु भाई श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती व पूजन के साथ शुरू हुआ।

उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है।

इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है। जो अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं।

जिस प्रकार अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता उसे देखने के लिए दीपक की आवश्यकता होती है। उसी तरह जीवन में भी एक गुरु की आवश्यकता है। मनुष्य अपनी भक्ति से गुरु के माध्यम से परमपिता परमेश्वर को भी प्राप्त कर सकता है।

और इसके लिए सच्चा श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए। सिर्फ औपचारिकता पूरा करने से नहीं हो सकता। इसके लिए हृदय से गुरु के प्रति आदर समर्पित करना चाहिए।

भोजपुरी गायक, लालबाबू व्यास, अशोक मिश्रा, रितेश राज, अभिजीत राज, भुअर दीवाना, देशी दीपक कृष्णा वासुदेव, पवन बाबू, चंदन यादव, पप्पू अकेला, खुशबू राज, सोनू दीवाना, प्रीति तराना, दिव्या ज्योती, नेहा राज, लभली गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, इंदु सिंह, सहित कई कलाकारों ने अपने भजन के माध्यम से भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम संचालन भोजपुरी का उभरता हुआ नायक गोल्डन प्रिय ने किया। वही बिहार के प्रसिद्ध एंकर आकाश बाबा के जादुई आवाज ने सभी पर जादू कर दिया।

Check Also
Close