जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आगामी 11 अगस्त 2024 को पटना में दधिचि देहदान समिति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दधिचि परिवार को भाग लेने गुगल मीट पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिटिंग आयोजित की गई ।
जिसमें दधिचि परिवार के सभी सदस्यों को पटना जाने का निर्णय लिया गया । साथ ही प्रत्येक सदस्यों को 11 – 11 लोगों का संकल्प पत्र भरकर पटना चलने का फैसला लिया गया ।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रदीप केशरी ने जिले के सभी लोगों से नेत्रदान ओर अंगदान एवं देहदान करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटु जी , सचिव श्रीकांत जी , कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता के अलावा ओंकार बरनवाल , के० के० मिसरा , संरक्षक डॉ मनोज सिन्हा , महासचिव दिलीप साहु एवं सलाहकार शंभु कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हेमंत सक्सेना को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए उन्हें मिडिया प्रभारी के रूप में पदाधिकारी चयनित किए गए ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव पद्मश्री से सम्मानित श्री विमल जैन , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष यस के अलावा आईजीआई एम एस के उपनिदेशक डॉ विभुति भूषण , कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया , शैलेश महाजन , क्षेत्रिय संगठन मंत्री निर्मल जैन सहित प्रदेश के कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित हुए ।