रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) चारों धाम मिश्रा परमेश्वरपुर कुटी पयहारी आश्रम मालियाबाग में रात्रि में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ।
इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंंच कर त्यागी जी महाराज एवं उपेंद्र बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भक्ति संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध गायक कलाकार अशोक मिश्रा ने गुरु वंदना से की। इसके बाद भोजपुरी गायक पवन बाबू ने भजन प्रस्तुत किया।
भोजपुरी गायक लाल बाबू शर्मा व्यास, रितेश राज, अभिजीत राज भुसावर दीवाना, देसी दीपक,
कृष्ण वासुदेव पप्पू अकेला खुशबू राज सोनू दीवाना, प्रीति तराना दिव्या ज्योति ,नेहा राज, लवली गुप्ता अनिरुद्ध सिंह , इंदु सहित कई भोजपुरी गायक ने रात भर, अपने भजन से अपने भजन से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।
वहीं बिहार के प्रसिद्ध एंकर आकाश बाबा के तेजस्वी कविता और मार्मिक वाक्य ने श्रोताओं को ताली बजाने पर विवश कर दिया। मंच का संचालन भोजपुरी नायक गोल्डन प्रिय ने किया।