शारेबाद गांव स्थित मैकानीक गैराज से अपाची बाइक की चोरी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शारेबाद गांव स्थित एक मोटरसाईकिल मैकेनिक गैराज से बिति रात सफैद कलर की एक अपाची बाइक की चोरी हो गई है ।
गैराज संचालक शारेबाद गांव निवासी भुना पंडित का पुत्र गोरेलाल पंडित के द्वारा चोरी गये बाइक की खोजबीन करने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई गई है ।
आवेदन में कहा गया है कि गोरेलाल पंडित शारेबाद गांव स्थित अपने घर पर मोटर रिपायरिंग का गैराज खोलकर मैकेनिक का काम कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करता है ।
बिति सोमवार को शारेबाद गांव निवासी रामप्यारे राम का पुत्र कंचन राम एक अपाची बाइक को ठीक कराने के लिए दिया , उक्त बाइक रामप्यारे राम का पुत्र पवन के नाम पर हैं।
गाड़ी में लगने वाले पार्टस उपलब्ध नहीं रहने के कारण बाइक ठीक नहीं हो पाया जिस कारण ग्राहक अपना बाइक छोड़कर चला गया । उक्त बाइक गैराज के सामने खड़ी रही । लेकिन सुबह जब सोकर उठा तो बाइक गायब था ।
इधर उधर पता करने पर कहीं भी उसका कोई पता नहीं चल सका । अपाची बाइक नंबर जे० एच० 15 एए 2241 हे जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 48/21 एवं चेचीस नंबर एमडी 634 एई 85 एम 2 एफ 06435 हैं।