Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

अखंड हर कीर्तन का हुआ समापन

समाजसेविका किरण प्रभाकर ने एक वृक्ष अपने माता का नाम का किया आवाहन।

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज प्रखंड के खैरा भूधर ग्राम में अखंड हर कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हर कीर्तन के समापन के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती किरण प्रभाकर को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के संयोजक एवं ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नवीन चंद्र शाह ने फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

यह सम्मान उनकी सारी विकासात्मक गतिविधियों के प्रतीक के रूप में रहा है। अभी उपस्थित भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं को दुपट्टा से किरण प्रभाकर ने सम्मानित किया।

तथा सभी से देश की समृद्धि एवं उन्नति हेतु मां के नाम एक पेड़ लगाने का आवाहन किया स्वयं अपने प्लॉट में आम का फलदार वृक्ष लगाए पेड़ का नाम कमला रखा गया।

सभी उपस्थित जनों को प्रसाद के रूप में एक-एक पौधा दिया गया तथा अपने खेत खलिहानों में लगाने का आग्रह किया गया ताकि जीवन के लिए पर्यावरण संतुलित बना रहे।

अखंड हर कीर्तन तथा वृक्षारोपण के समय उपस्थित कार्यकर्ता के रूप में उनके पिता श्री कपिल मुनि तिवारी श्रीमती मालती देवी दीनानाथ तिवारी शिव कुमारी श्री गौतम तिवारी मिथिलेश चौहान राकेश शर्मा श्रीमती पिंकी कुमारी रूबी तिवारी

गीता महुआ मीना तिवारी शंभू नाथ तिवारी गोरखनाथ तिवारी सुनैना देवी उर्मिला देवी लाल मुनी देवी रविंद्र कुमार तिवारी भरा पांडे विमलेश सिंह शैलेंद्र पांडे ए गणेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन के समय संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को बधाई भी दी गई। यह बजट महिलाओं गरीबों किसानों युवाओं को समर्पित है।

Check Also
Close