रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में मंगलवार को स्टॉप डायरिया अभियान 2024 के अंतर्गत ओआरएस, ORS, जिंक कॉर्नर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।
जिसमें बच्चों को ओआर एस, जिंक की टेबलेट दी गई साथ ही डायरिया से बचाव हेतु उनको बताया गया।
मौके पर डॉ विकास कुमार, प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंध राजीव सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मोहम्मद गुलाम अंसारी ,पिरामल के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ,आशा कर्मी तथा अन्य अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।