रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ(रोहतास) नारायणपुर ग्रिड में 33 के.वी. मेन बसबार मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले सभी फीडर यथा- बिक्रमगंज, सूर्यपूरा, नटवार, संझौली, दावथ, नोनहर, कोआथ, काराकाट की विद्युत आपूर्ति 25 जुलाई 2024 को 11 बजे से 12 बजे तक बन्द रहेगी।
सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया की उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मती का कार्य किया जायेगा।
सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज श्री राज कुमार के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।