रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखण्ड के डेढ़गाॅंव में स्थित आरंभ विधालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों पर आयोजित की गई। विधालय परिसर में हर तरफ बच्चे चित्र बनाने में मशगूल दिखाई दिये ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विधालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।