जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा- बाबा नगरी देवघर के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था झाझा प्रखंड के हथिया गांव से रवाना हुए।शिव भक्तों ने बाबा नगरी देवघर पहुंचने के बाद पूरे प्रखंड की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करने की बात कही।
श्रद्धालु कपिल सिंह,रुनिष सिंह,गौतम सिंह सुमित सिंह आदि ने बताया की हम लोग दो वर्ष कोरोना काल मे बोल बम नहीं जा पाए थे।
लेकिन इस बार हम लोग बोल बम जा रहे हैं देवघर रवाना होने के पूर्व सभी कांवरियों ने हथिया गांव में अवस्थित हनुमान मंदिर में पूजा आराधना की।
कांवरियों ने बताया कि वे बाबा भोलेनाथ से अपने व परिवार की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए क्षेत्र, राज्य व देश के विकास, अमन, शांति व खुशहाली की भी कामना करेंगे।
बताया कि वे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो वर्ष रोक के कारण बाबाधाम नहीं जा सके थे। इस बार हम सभी दुगुने उत्साह के साथ वहां जा रहे हैं।