Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
जमुईबिहारराज्य

झाझा हथिया पंचायत से हथिया गांव के दर्जनों श्रद्धालुओं ने उठाया कांबर, बोल बम के नारों के साथ बाबा नगरी हुए रवाना।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा- बाबा नगरी देवघर के लिए दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था झाझा प्रखंड के हथिया गांव से रवाना हुए।शिव भक्तों ने बाबा नगरी देवघर पहुंचने के बाद पूरे प्रखंड की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करने की बात कही।

श्रद्धालु कपिल सिंह,रुनिष सिंह,गौतम सिंह सुमित सिंह आदि ने बताया की हम लोग दो वर्ष कोरोना काल मे बोल बम नहीं जा पाए थे।

लेकिन इस बार हम लोग बोल बम जा रहे हैं देवघर रवाना होने के पूर्व सभी कांवरियों ने हथिया गांव में अवस्थित हनुमान मंदिर में पूजा आराधना की।

कांवरियों ने बताया कि वे बाबा भोलेनाथ से अपने व परिवार की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए क्षेत्र, राज्य व देश के विकास, अमन, शांति व खुशहाली की भी कामना करेंगे।

बताया कि वे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो वर्ष रोक के कारण बाबाधाम नहीं जा सके थे। इस बार हम सभी दुगुने उत्साह के साथ वहां जा रहे हैं।

Check Also
Close