Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
अरवलदेशबिहारराज्य

बिहटा औरंगाबाद नई रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत हुई 440.59 करोड़ रूपए

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बिहटा औरंगाबाद नई रेलवे लाइन के लिए भारत सरकार 440.59 करोड़ रूपए का इस वित्तीय वर्ष में आवंटन दिया है।

इस बात की जानकारी भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह के एक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सदन में दी है।

रेल मंत्री ने कहा कि अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक 12.90किलोमीटर नई रेलवे लाइन का भी भूमि को सर्वेक्षण का काम जारी होगा।

ज्ञात हो कि अभी औरंगाबाद में रेलवे लाइन नही है, औरंगाबाद के नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड (पावरगंज) में है।

माननीय रेल मंत्री के ब्यान स्पष्ट हो गया हैं की अब रेल सुविधा औरंगाबाद तक सीधे लोगो मिलेगी और जो बिहटा में नई रेल लाइन बिछेगी वह सीधे औरंगाबाद तक 120 किलोमीटर जाएगी। इस से अरवल वासियों को विषेश लाभ मिलेगा।

जिसका डीपीआर बनाने का निर्देश जारी हो चुका है, जिसके लिए 440.59 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।

इसके लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, वित मंत्री निर्मला सीता रमन, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह जी को हार्दिक बधाई दी है।

Check Also
Close