सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए सोनो थाना की पुलिस द्वारा लगातार हैलमेट ओर टरिपल लोडेड बाइक सवार चालकों की जांच लगातार की जा रही है ।
जिसमें हर रोज की भॉंति आज भी बिना हैलमेट पहने और तीन वयक्ति सवार बाइक चालकों पर चालान काटकर तकरीबन साढ़े पांच हजार रुपये की राशी वसुल की गई ।
सोनो थाना एस आई बिशाल कुमार सिंह ने बताया कि वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमें बिना हैलमेट धारी बाइक चालकों ओर टरिपल लोड वयक्ति पर जुर्माने के रूप में चालान काटकर पैसे की वसुली करते हुए उसे निर्देश दिया गया है कि आज के बाद वे कभी भी बिना हैलमेट ओर टरिपल लोड लेकर सफर नहीं करेंगे ।
श्री सिंह ने बताया कि बाइक चालकों से वसुली के दौरान उसे बिना हैलमेट पहने बाइक चलाने ओर टरिपल लोड लेकर बाइक चलाने पर उससे होने वाले खतरे से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी गई ।
श्री सिंह ने आमजनों से हैलमैट पहनकर सफर करने ओर टरिपल लोड लेकर बाइक नहीं चलाने की अपील की ।
श्री सिंह के द्वारा एक दिन पुर्व चलाये गए बाइक चेकिंग अभियान में तकरीबन सात हजार रुपये से अधिक की राशी वसुल की गई है ।
ज्ञात हो की सोनो पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे चेकिंग अभियान से बाइक चालकों में हडकंप मची हुई है ।