Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
बिहारराज्यरोहतास

नवनिर्वाचित प्रमुख और उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन

  • प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का सभागार में हुआ स्वागत समारोह 

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में समारोह आयोजित कर नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख अरविन्द कुमार और उप प्रमुख पुष्पा देवी को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य ,पैक्स अध्यक्ष और कई समाजसेवी ने बुके और माला पहनाकर स्वागत किया गया. समारोह के दौरान पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों का विकास करना व जनता के मान सम्मान की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता होगी शिक्षा, चिकित्सा, सड़क समेत अन्य विकास कार्यों की गति को तेज किया जाएगा.

उन्होंने कहा की आप सबों का प्यार और समिति सदस्यों के सहयोग से मुझे प्रमुख और उपप्रमुख की जिम्मेदारी मिली है.

आप सब ने जिस आशा से हम दोनों पर विश्वास कर ये जिम्मेदारी दी है मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हुं कि प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि को साथ लेकर हमेशा कार्य करूंगा.

पंचायत और प्रखंड की विकास के लिए जो राशि प्राप्त होगी उसे प्राथमिकता के साथ शतप्रतिशत कार्य किया जाएगा.

इस मौके पर उपस्थित मुखिया दयानंद सिंह, रंजीत पासवान, दीनानाथ राय, चितरंजन तिवारी,पैक्स अध्यक्ष अक्ष्यवर सिंह, राकेश कुमार,गुडुड चंद्रवंशी, बच्चन गुप्ता, दीनानाथ चंद्रवंशी, रामनाथ यादव, ललित चौहान, सहित कई लोग मौजूद थे!

Check Also
Close