जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
डीएसएम कॉलेज झाझा में प्रोन्नति की अधिसूचना की मांग को लेकर धरना पर बैठे समन्वय समिति के शिक्षकों का समर्थन करने छात्र राजद के नेता मंगलवार को धरनास्थापना पर पहुंचे ।
छात्र राजद नेता शिक्षकों के साथ धरना पर भी बैठे उन्होंने उनकी मांगों को पूरी तरह जायज बताते हुए इसे अभिलंब पूरा किए जाने की मांग की ।
छात्र राजद के मुंगेर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष मनीष यादव, विश्वविद्यालय सचिव नवीन कुमार, रंजन यादव, अमित तांती, सौरव यादव, शिवशंकर ठाकुर, अंशु कुमार,अंग्रेज अंसारी आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं धरना में समर्थन करने पहुंचे ।
छात्र नेताओं ने कहा कि प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिसूचना जारी नहीं करना सरासर गलत है नतीजन शिक्षकों को कक्षा छोड़कर विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना पर बैठना पड़ रहा है ।