रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के ठेकही टोला गुड़िया गांव के पास मुख्य सड़क पर ईट गिरकर के निर्माण कार्य करने पर सीओ ने रोक लगा दी।
जिसको लेकर के सीओ मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि नोखा नोनसारी पथ से ठेकही रामपुर होते हुए पहाड़पुर जाबरा तक जाने वाली सड़क पर गुड़िया गांव के पास एक व्यक्ति द्वारा मुख्य सड़क पर ईट लगा कर पक्का निर्माण करते हुए मुख्य सड़क घेराबंदी शुरू कर दी। रस्सी बांधकर के यातायात बाधित कर दिया।
आनेजाने लोगों से कहा की यह मेरी निजी जमीन है। जिसको लेकर के सीओ मधुसूदन चौरसिया को सूचना मिली तो घटनास्थल पहुंचे और जाकर निर्माण कार्य को रुकवाया।