रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास। ) ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस सप्ताह कुल ग्यारह लोगों का खोया हुआ मोबाइल दावथ पुलिस ने लौटाया है।
आपरेशन के तहत दावथ पुलिस ने लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
बता दें कि मोबाइल खोने को लेकर अक्सर शिकायत मिलती थी,जिस मामले में पटना मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाने का निर्देश जारी किया।
इसके तहत मोबाइल खोने पर धारक अपनी निकटतम थाने में शिकायत दर्ज करायें या फिर ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की साइबर सेल आपके मोबाइल को ढूंढने में जुट जाती है। मुख्यालय के निर्देश पर इस मामले के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी की विशेष साइबर सेल शाखा की टीम गठित की गई।
इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी का कार्य खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर उसके सही हकदार को वापस करना है।
जनहित में ऑपरेशन मुस्कान पुलिस की एक बेहतर पहल है।