
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की ओर से बैलमबा पंचायत के पूर्व मुखिया नियाज अंसारी को सोनो प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है ।
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा इन्हें इस आशय का पत्र दिया गया । उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं में खुशीयां गई है ।
उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने पर जद यू के जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो सहित राजेंद्र दास , मोहम्मद जहीर , मोहम्मद खुर्शीद , केदार यादव , विष्णु यादव , रूपेश दास , सुनील मरांडी , संजय मंडल , सुदामा मंडल , बंटी बरनवाल तथा पप्पू माथुरी आदि ने बधाई दी है ।