Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्स
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

सोनो पुलिस की कार्रवाई मे गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर सोनो पुलिस के द्वारा किये गए छापामारी अभियान में मादक पदार्थ गांजा के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार वयक्ति गोविन्द सिंह चोक सोनो निवासी स्व: यर्जुन मंडल का पुत्र उमेश मंडल बताया गया है ।

सोनो थाना मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी राजेस कुमार झाझा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई को मिली गुप्त सुचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया ।

गठीत टीम के द्वारा सोनो बाजार स्थित गोविन्द सिंह चोक पर एक पान की दुकान पर छापेमारी की गई , छापेमारी के दौरान तकरीबन 80 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है ।

उन्होंने बताया कि बरामद गांजा को जप्त करते हुए गांजा तस्कर स्व: उमेश मंडल को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की जा रही है ।

आगे बताया गया है कि मादक पदार्थ का तस्करी करने मे कई अन्य लोगों के शामिल होने की सुचना मिली है जिसके लिए आगे की कारवाई की जा रही है ।

छापेमारी के लिए गठीत टीम मे सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह , पुलिस अवर निरिक्षक चंद्रदेव महतो के अलावा सोनो थाना के अन्य पदाधिकारी ओर पुलिस कर्मि शामिल थे ।

Check Also
Close