रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ थाना परिसर में शनिवार की सुबह चल रही तेज हवा से एक विशालकाय वृक्ष टूट कर पुलिस बैरक के उपर गिर पड़ा। लेकिन पेड़ गिरने से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।
थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह से चल रही तेज हवा से थाना परिसर में लगा चिलबिल का एक विशालकाय वृक्ष बैरक के उपर गिर कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
वहीं आगे बताया इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।वहीं गिरे हुए पेड़ को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया।